Sarkariyojnae

Navyug School Sarojini Nagar Registration (NSSNET)-2025: Step By Step Process!!

Navyug School Sarojini Nagar Registration

Navyug School Sarojini Nagar Registration 2025- नवयुग स्कूल, सरोजिनी नगर में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा NSSNET-2025 देना अनिवार्य है , कक्षा VI एवं VII के छात्रों के लिए यह एक शानदार मौका है। यह परीक्षा NTA द्वारा आयोजित किया जाता है। जिन माता पिता ने अपने बच्चो का फॉर्म नहीं भरा है, उनके लिए हमने आसानी कर दी है, इस लेख को देख – पढ़कर आप फॉर्म भर सकते है

नवयुग स्कूल, सरोजिनी नगर दिल्ली के प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक है, जिसकी स्थापना छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है। यह स्कूल नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) द्वारा संचालित है। यह स्कूल सीबीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त है, जिसमे 6ठी से लेकर 12वी तक पढाई निशुल्क होती है।

Exam NameNSSNET 2025
Conducted BYNTA
Online Submission of Application Forms03.04.2025 to 24.04.2025 (Up to 05:00 PM)
Correction of Application Form25.04.2025 to 26.04.2025 (Up to 11:50 PM)
Downloading of Admit Cards02.05.2025 (From NTA website)
Date of Examination08.05.2025 (Thursday)
Mode of TestPaper and Pen
Pattern of the TestObjective Type – MCQ
Duration of Examination150 minutes (2 hours 30 minutes)
Medium of Question PaperEnglish & Hindi
Timings of Examination11:00 AM to 01:30 PM
Exam CentreAs indicated in the admit card
FeeNil
Declaration of ResultsWill be announced later on the official website.
Official WebsiteClick Here
APPLYOnline

1. सबसे पहले आप ‘New Candidate Register Here’ पर क्लिक करे।

STEP 1.

2. अगले पेज पर ‘Instructions for filling Online Application Form’ को पढ़कर, नीचे बॉक्स को चेक करे और ‘Click Here To Proceed’ पर क्लिक करे।

This image has an empty alt attribute; its file name is NAVYUG-STEP-2-1.jpg
STEP 2.

3. अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा कृपया इसे ध्यान से भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करे।

STEP 3.
Navayug School Sarojini Nagar Admission 2025
Navayug School Sarojini Nagar Admission 2025
This image has an empty alt attribute; its file name is NAVYUG-STEP-7.jpg

4. सबमिट करते ही अगले पेज पर भरी हुई सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी, नीचे सारे को बॉक्स को चेक करे और ‘Send otp’ पर क्लिक करे।

STEP 4

5. अब आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आपके मोबाइल पर एक ‘otp’ आएगा, जिससे डालकर वेरीफाई कर लेना है और फिर से लॉगिन कर लेना है।

STEP 5.

6. अब आपके सामने ‘Application Form’ खुलकर आ जाएगा, इसमें ‘Contact Details Form’ भरकर ‘Save & Next’ पर क्लिक करे।

STEP 6.

7. Next पेज पर अपनी ‘Personal Details’ भरकर ‘Save & Next’ पर क्लिक करे। आगे जिस स्कूल के लिए अप्लाई करना चाहते है डिटेल्स भरकर फिर से ‘Save & Next’ पर क्लिक करे।

STEP 7.

8. Photo, Signature और Thumb Impression अपलोड करके ‘Save & Next’ पर क्लिक करे।

This image has an empty alt attribute; its file name is NAVYUG-STEP-7.jpg
STEP 8.

9. अब अपना मोबाइल नंबर डालकर ‘Send otp’ पर क्लिक करे और फिर ‘otp’ डालकर वेरीफाई करके, Next पेज पर ‘Complete Application Form’ पर क्लिक करे।

STEP 9.

10. अगले पेज पर भरी हुई सारी जानकारी एक बार फिर चेक कर ले और ‘Final Submit’ पर क्लिक करे।

STEP 10.

11. Next पेज पर चेकलिस्ट में सारे बॉक्स को टिक करे और ‘Final Submit’ बटन पर क्लिक करे।

STEP 11.

12. अब आपका फॉर्म भर गया है, आप अपना ‘Confirmation page’ का प्रिंट निकल कर सुरक्षित रख ले।

नवयुग स्कूल की फीस कितनी है?

यह स्कूल पूरी तरह से निशुल्क है।

नवयुग स्कूल में किस क्लास में एडमिशन होता है?

इन स्कूलों में केवल कक्षा VI और कक्षा VII में एडमिशन होते है।

एडमिशन की प्रक्रिया क्या है?

एंट्रेंस टेस्ट की मेरिट लिस्ट के अनुसार बच्चो का चयन किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
×

Powered by WhatsApp Chat

× Say Hi to join us