Sarkariyojnae

मुख्यमंत्री बालक/बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना 2025: सभी छात्र को मिलेंगे 10 हजार

मुख्यमंत्री बालक/बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना 2025

मुख्यमंत्री बालक/बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना 2025 : नमस्कार दोस्तों ! बिहार बोर्ड परीक्षा पास करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी! बिहार सरकार ने 10वीं उत्तीर्ण छात्रों को प्रोत्साहन राशि (Protsahan Rashi) देने की घोषणा की है। इस योजना के अंतर्गत मैट्रिक पास छात्रों को 10,000 रूपए की राशि दी जाएगी। यदि आपने भी बिहार बोर्ड के द्वारा 10वीं का एग्जाम दिया है तो हम आपके लिए काफी महत्वपूर्ण खबर लेकर आए हैं, इस लेख में हम आपको इस योजना के बारे में पूरी विस्तार से जानकारी देंगे।

Table of Contents

योजना का नाममुख्यमंत्री बालक/बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना 2025
उद्देश्य                  छात्र/छात्राएं की शिक्षा को बढ़ावा देना
लाभार्थी               बिहार बोर्ड से 10वीं पास करने वाले छात्र/छात्राएं
किसके द्वारा शुरू किया गयामुख्यमंत्री नीतीश कुमार
सहायता राशि1st Division-10,000 रूपए
हेल्पलाइन (छात्र/छात्राएं के लिए)medhasofthelp@gmail.com
हेल्पलाइन +91-8986294256 ( Indrajeet )
+91-9534547098 ( Raj Kumar )
आधिकारिक वेबसाइटmedhasoft.bih.nic.in
आवेदन की प्रक्रिया  ऑनलाइन

यह योजना बिहार सरकार की एक महत्वपूर्ण छात्रवृत्ति योजना है, जिसका उद्देश्य 10वीं कक्षा पास करने वाले 1st Dvision के छात्र/ छात्राओं को 10,000 रूपए प्रोत्साहन राशि प्रदान करना है ताकि, वे सब आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित हो सकें।

इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है:

  • राज्य के मेधावी छात्रों को सम्मानित करना।
  • बच्चो के बीच शिक्षा को बढ़ावा देना।
  • लड़कियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना।
  1. छात्र/छात्रा ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) से 10वीं पास होना चाहिए।
  2. छात्र/छात्रा बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
  3. सभी श्रेणी के छात्र/छात्रा (General/OBC/SC/ST/Others) स्कॉलरशिप के पात्र हैं। (Only 1st Division)
  4. सिर्फ पहली बार में परीक्षा पास करने वाले छात्रों को लाभ मिलेगा।
  • स्टेप 1: सबसे पहले आप medhasoft.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप 2: होम पेज पर आप ‘मुख्यमंत्री बालक / बालिका (10th Passed) प्रोत्साहन योजना’के अंतर्गत ‘Apply For Online 2025’ पर क्लिक करे।
  • स्टेप 3: अगले पेज पर ‘Guidelines’ को पढ़कर ‘Continue’ बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: आगे पेज पर आवेदक अपनी सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरे। (जैसे School/College Name, Registration No., Name of Student, Date Of Birth, Father’s Name, Mother’s Name, Marks Obtained, Division, Gender, Category, District, Block)
  • स्टेप 5: इसी पेज पर मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और ईमेल आईडी डालकर, ‘OTP’ से वेरीफाई करके सबमिट कर ले।
  • स्टेप 6: अब आपको ईमेल या SMS के द्वारा ‘Login id and Password’ 15 दिनों के भीतर भेजा जाएगा।

NOTE : ‘Apply For Online 2025’ लिंक अगर एक्टिव नहीं है तो समय पर एक्टिव हो जाएगी।

  • स्टेप 1: ‘Registration’ करने के बाद ‘Login ID and Password’ से लॉगिन करे।
  • स्टेप 2: लॉगिन करने के बाद आपके सामने ‘Application Form’ खुलेगा इसे ध्यानपूर्वक भरे।
  • स्टेप 3: फॉर्म भरने के बाद, मांगे गए दस्तावेज़ अपलोड करे।
  • स्टेप 4: अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • स्टेप 4: आवेदन की रसीद प्रिंट निकलकर रख ले।
  • NOTE : आधार कार्ड सीडिंग करना अनिवार्य है।
PM Kusum Yojana 2025
PM Kusum Yojana 2025
  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. आधार कार्ड
  3. बैंक खाता (जिसमें आधार लिंक हो)
  4. मोबाइल नंबर
  5. 10वीं की मार्कशीट
  6. 10वीं Admit Card
  7. निवास प्रमाण पत्र
  8. जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
  1. सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। (Direct Link)
  2. इस पेज पर ‘Important Links’ के अंतर्गत ‘List Of Students Ready For Payment’ पर क्लिक करें। (लिंक अगर एक्टिव नहीं है तो समय पर एक्टिव हो जाएगी)
  3. अब आपके सामने पेज ओपन हो जाएगा यहाँ मांगी डिटेल्स डालकर सबमिट करे।
  4. आपके भुगतान की स्थिति (Payment Status) स्क्रीन पर दिख जाएगी।
List Of Students Ready For PaymentRegistration Pending Status Report
Student list For Pending RegistrationPayment Summary Report
Check your name in the list 
Bihar Board 10th Pass Scholarship 2025 Important Links

Bihar Board 10th Pass Protsahan Rashi कितनी मिलेगी?

बिहार सरकार की तरफ से 1st Dvision के छात्र/ छात्राओं को 10,000 रूपए की राशि दी जाती है।

ये राशि कैसे दे जाएगी?

ये राशि DBT माध्यम से सीधे छात्र के बैंक खाते में सरकार द्वारा डाल दी जाएगी।

आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

अंतिम तिथि के लिए आधिकारिक पोर्टल medhasoft.bihar.gov.in पर चेक कर सकते है।

Bihar Board 10th Pass प्रोत्साहन राशि आवेदन के बाद कब तक मिलेगी?

आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद 1-2 महीने के अंदर प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर कर दी जाती है। प्रोत्साहन राशि का भुगतान DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से छात्रों के बैंक खाते में किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
×

Powered by WhatsApp Chat

× Say Hi to join us