Sarkariyojnae

PM KISAN 19th INSTALLMENT 2025: लो आ गए किसानो के खातों में पैसे!!!!!

pm kisan 19th installment 2025

PM KISAN 19th INSTALLMENT: प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों को 19वीं किस्त बैंक खातों में हंस्तातरित की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत किसानों को आर्थिक सहायता के रूप में हर साल 6000 रुपये तीन समान किस्तों में दी जाती है। यह राशि सीधे लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है, जिससे उन्हें खेती से जुड़ी जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलती है।

pm kisan 19th installment 2025 tweet
pm kisan 19th installment 2025 tweet
  1. सबसे पहले आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  2. FARMER CORNERS’ में आप ‘e-KYC’ के विकल्प पर क्लिक करे ।
  3. आधार नंबर दर्ज करके आप ‘Search’ बटन पर क्लिक करे ।
  4. अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ‘otp’ प्राप्त होगा उसे ‘otp’ बॉक्स में दर्ज करे ।
  5. इस प्रकार आप e-kyc कर सकते है।
  1. सबसे पहले आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
  2. यहाँ आप ‘FARMER CORNERS’ में ‘Beneficiary List’ के विकल्प का क्लिक करे ।
  3. ‘Enter registration number’ और ‘Captcha code’ डालकर ‘Get OTP’ क्लिक करे।
  4. सभी विवरण चयन करने के बाद ‘Get Report’ के विकल्प पर क्लिक करें।
  5. क्लिक करते ही आपके सामने किसान सम्मान निधि योजना बेनिफिशियरी लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
  6. इसी लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।
  1. आधार कार्ड
  2. आधार लिंक बैंक खाता
  3. खेत के कागजात (खसरा खतौनी)
  4. बैंक खाता संख्या
  5. मोबाइल नंबर
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
subhadra yojana 2025
subhadra yojana 2025

PM किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त कब डाली जाएगी?

PM किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त ’24 फरवरी 2025′ को किसानो के खातों में डाल दी जाएगी।

PM किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का बेनेफिशरी लिस्ट कैसे चेक करें?

1.सबसे पहले आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
2.यहाँ आप ‘FARMER CORNERS’ में ‘Beneficiary List’ के विकल्प का क्लिक करे ।
3.‘Enter registration number’ और ‘Captcha code’ डालकर ‘Get OTP’ क्लिक करे।
4.सभी विवरण चयन करने के बाद ‘Get Report’ के विकल्प पर क्लिक करें।
5.क्लिक करते ही आपके सामने किसान सम्मान निधि योजना बेनिफिशियरी लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
6.इसी लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।

PM किसान सम्मान निधि योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म

रजिस्ट्रेशन फॉर्म यहाँ से डाउनलोड करे करे CLICK HERE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
×

Powered by WhatsApp Chat

× Say Hi to join us