Sarkariyojnae

PM Kaushal Vikas Yojana (PMKVY 4.0) 2025: FREE ट्रेनिंग,FREE कोर्स और 8000 रूपए महीना!!!

PM Kaushal Vikas Yojana (PMKVY 4.0)

PM Kaushal Vikas Yojana (PMKVY 4.0) 2025 : नमस्कार दोस्तों ! प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक बेहतरीन योजना है, जिसका उद्देश्य युवाओं को मुफ़्त कौशल प्रशिक्षण (Free Training & Certificate) प्रदान करना है। PMKVY 4.0 इस योजना का चौथा चरण चालू हो चुका है, जिन युवाओं को आवेदन करना है वह इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है।

योजना का नामप्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY 4.0)
उद्देश्य                  देश के युवाओं को मुफ्त में विशेष कोर्स और प्रशिक्षण
लाभार्थी               भारतीय नागरिक
सहायता राशि8000 रूपए
आधिकारिक वेबसाइटCLICK HERE
आवेदन की प्रक्रिया  ऑफलाइन/ऑनलाइन

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एक उन्नत कौशल प्रशिक्षण योजना है, इसे डिजिटल युग और उभरते उद्योगों की मांगों को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है, ताकि युवाओ को नवीनतम क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जा सके। लाभार्थियों को ट्रेनिंग के दौरान 8000 रूपए प्रति माह और सर्टिफिकेट भी प्राप्त होगा।

जैसा की आप देख रहे है कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तीन चरण पूरे हो चुके हैं और जिन युवाओ ने आवेदन नहीं किया था अब वे चौथे चरण PMKY 4.0 में आवेदन कर सकते है। याद रहे इस योजना में कई तरह के कोर्स व प्रशिक्षण कराए जाते है आप अपनी रुचि के अनुसार अपना क्षेत्र चुन सकते है।

  1. इस योजना का उद्देश्य देश के बेरोजगार युवाओं को मुफ्त में विशेष कोर्स और प्रशिक्षण प्रदान करना है।
  2. इस कोर्स के माध्यम से बेरोज़गार युवाओ को नए रोज़गार व नए उद्योग खोलने के अवसर मिलेंगे।
  3. युवाओं को अपनी क्षमताओं और आकांक्षाओं के अनुरूप करियर पथ चुनने का मौका मिलेगा।
  4. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिलाएं इस योजना का लाभ लेकर, रोजगार प्राप्त कर सकेंगी।
  1. इस योजना के तहत लाभार्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है।
  2. लाभार्थी अपने अनुसार कोई भी कोर्स व ट्रेनिंग कर सकता है।
  3. योजना के तहत युवाओं को सभी तरह की ट्रेनिंग मुफ्त में दी जाती है।
  4. ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को 8000 रूपए प्रति माह स्टाइपेंड के रूप में दिया जाएगा।
  5. यह योजना युवाओ को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाएगी।
  6. कोई भी कोर्स व ट्रेनिंग पूरी होने के बाद सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
  1. आवेदन के लिए भारतीय नागरिकता अनिवार्य है।
  2. इस योजना के तहत युवाओं को निःशुल्क ट्रेनिंग प्रदान किया जाता है।
  3. आवेदनकर्ता की उम्र 15 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  4. PMKVY 4.0 के तहत विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाते है Short Term Training, Special Projects, and Recognition of Prior Learning.
  5. इस योजना के तहत सभी युवा आवेदन कर सकते है।
  6. जो युवा 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हो या पढ़ाई छोड़ चुके हैं वे शार्ट टर्म ट्रेनिंग (Short Term Training) के लिए पात्र हैं।
  7. यह योजना उनके लिए भी काम करती है जिन्हे कुछ नहीं आता, ऐसे लोग किसी भी तरह का हुनर सीख सकते है।
सिक्योरिटी सर्विस कोर्सटेक्सटाइल्स कोर्सकृषि कोर्समाल तथा पूंजी कोर्सस्वास्थ्य देखभाल कोर्स
रबर कोर्सटेलीकॉम कोर्सजेम्स तथा ज्वेलरी कोर्सबीमा, बैंकिंग तथा फाइनेंस कोर्सग्रीन जॉब्स कोर्स
रिटेल कोर्सप्लंबिंग कोर्सफर्नीचर तथा फिटिंग कोर्ससुंदरता तथा वैलनेसमाइनिंग कोर्स
एंटरटेनमेंट तथा मीडिया कोर्सपावर इंडस्ट्री कोर्सआयरन तथा स्टील कोर्समोटर वाहन कोर्सइलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स
लोजिस्टिक्स कोर्सफैशन डिजाइनिंग कोर्सस्किल  कौंसिल फॉर पर्सन विथ डिसेबिलिटी कोर्सपरिधान कोर्सनिर्माण कोर्स
लाइफ साइंस कोर्सआईटी कोर्सहॉस्पिटैलिटी तथा टूरिज्म कोर्सभूमिकारूप व्यवस्था कोर्सफ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री कोर्स and more
PMKYY 4.0 Courses List
    Free silai machine yojana 2025
    Free silai machine yojana 2025

    STEP 1. सबसे पहले आप PMKVY4.0 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।

    STEP 2. वेबसाइट खुलते ही नीचे आप ‘VISIT’ के विकल्प पर क्लिक करे ।

    STEP 3. अब नया पेज डाइवर्ट होकर ‘skillindiadigital.gov.in‘ आ जाएगा, यहाँ आप ‘Register’ बटन पर क्लिक करे।

    STEP 4. अगले पेज पर Leaner/Participant पर क्लिक करे।

    STEP 5. अब इस पेज पर अपना ‘मोबाइल नंबर’ दर्ज करेके ‘Continue’ पर क्लिक करे।

    STEP 6. अब आपके मोबाइल नंबर पर आया ‘OTP’ दर्ज करे।

    STEP 7. यहाँ अपना 4 अंको का अकाउंट पासवर्ड बनाकर ‘SET’ पर क्लिक करे।

    STEP 8. e-KYC के लिए आधार कार्ड चुनकर ‘Continue’ पर क्लिक करे ।

    STEP 9. आधार नंबर दर्ज करके ‘Continue’ पर क्लिक करे।

    STEP 10. यहाँ आपको आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ‘otp’ प्राप्त होगा, इसे दर्ज कर ‘Verify’ बटन पर क्लिक करे।

    STEP 11. आधार वेरीफाई होते ही ‘Continue’ बटन पर क्लिक करे।

    STEP 12. कोई भी ऑनलाइन कोर्स चुनकर ‘Apply’ विकल्प पर क्लिक करे। (चित्र में दिया गया एक उदाहरण है, आप कोई भी कोर्स ले सकते है, ऑफलाइन या ऑनलाइन। कृपया अपने अनुसार कोर्स का चयन करे।)

    STEP 13. अब इस पेज पर बॉक्स में टिक करे और ‘Submit’ बटन पर क्लिक करे।

    STEP 14. सबमिट बटन पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर ‘Applied Successfully’ लिखा आ जाएगा।

    STEP 15. अब दोबारा उसी कोर्स पर क्लिक करके आप अपने कोर्स का वीडियो देख सकते हो।

    1. आधार कार्ड
    2. जाति प्रमाण पत्र
    3. आय प्रमाण पत्र
    4. आयु प्रमाण पत्र
    5. शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
    6. मोबाइल नंबर
    7. पासपोर्ट साइज फोटो

    प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY 4.0) क्या है?

    जैसा की आप देख रहे है कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तीन चरण पूरे हो चुके हैं और जिन युवाओ ने आवेदन नहीं किया था अब वे चौथे चरण PMKY 4.0 में आवेदन कर सकते है। याद रहे इस योजना में कई तरह के कोर्स व प्रशिक्षण कराए जाते है आप अपनी रुचि के अनुसार अपना क्षेत्र चुन सकते है।

    इस योजना के तहत हम किस तरह का कोर्स कर सकते है?

    इस योजना के तहत. फैशन डिजाइनिंग, टेक्सटाइल्स कोर्स, कृषि कोर्स, माल तथा पूंजी कोर्स, स्वास्थ्य देखभाल कोर्स, रबर कोर्स, टेलीकॉम कोर्स, जेम्स तथा ज्वेलरी कोर्स, बीमा, बैंकिंग तथा फाइनेंस कोर्स आदि, जैसे कोर्स उपलब्ध है।

    क्या कौशल विकास योजना महिलाओं के लिए है?

    जी हा! कौशल विकास योजना सबके लिए है।

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top
    ×

    Powered by WhatsApp Chat

    × Say Hi to join us