PM Gramin Awas Yojana Survey Form 2025- नमस्कार दोस्तों! जैसा की सभी लोग जानते है पीएम आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत गरीब लोगो को आवास मुहैया कराया जा रहा है। इसकी सर्वे की तारीख को 31 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल 2025 तक कर दिया गया है। अगर आप भी सर्वे फॉर्म भरना चाहते है तो नीचे दिए गए उधारण को देखकर फॉर्म भर सकते है।
एक-एक स्टेप को ध्यान से देखकर सर्वे फॉर्म भरे :

1. सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से ‘Awaasplus 2024 survey App’ इनस्टॉल (Install) कर लेना है।

2. Aadhar Face RD App‘ (फेस ऑथेंटिकेशन के लिए) ये भी इनस्टॉल (Install) कर ले।

3. Awaas Plus 2024 App को ओपन करें, यहाँ आपकी स्क्रीन पर एक Red Circle दिखेगा। आपको अपने चेहरे को इस गोले के अंदर तब तक रखना है, जब तक यह गोला हरे रंग में ना बदल जाए, इससे आपका फेस ऑथेंटिकेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा।
NOTE: आपको आँखे झपकनी पड़ेगी तभी फेस KYC होगा।

4. ‘KYC Successful’ होते ही ‘OK’ पर क्लिक करे।

5. अब चार अंकों का अपना एक सिक्योरिटी पिन (PIN) सेट करें और इसके बाद आप लॉगिन कर ले।

6. अब आपके सामने अब सर्वे का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा। फॉर्म में दी गई सभी जानकारियाँ सावधानी से भरें और ‘Save & Next’ बटन पर क्लिक करें।
इस योजना से जुड़ी पूरी जानकारी यहाँ पढ़ें :


7. अब आपको ‘Add/Edit Survey’ के विकल्प पर क्लिक करना है।

8. अब आपको अपने पुराने मकान की दो साफ तस्वीरें खींचकर, अपलोड करके ‘Save & Next’ बटन पर क्लिक लेना है।

9. आपको घर कैसा बनवाना है, आप चयन करें और ‘Proceed’ बटन पर क्लिक करें।

10. क्लिक करने के बाद आपका भरा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म स्क्रीन पर दिखेगा। ‘Declaration’ भरकर ‘Proceed’ बटन पर क्लिक करते ही सर्वे कम्पलीट हो जाएगा।

11. अब डैशबोर्ड पर जाकर ‘Upload Saved Survey Data’ के विकल्प पर क्लिक करें। इसे चुनकर ‘Upload Record’ बटन पर क्लिक करें।
