Sarkariyojnae

KVS Admission 2025: सबके लिए मौका, जल्दी करे!!

KVS Admission 2025

KVS Admission 2025-केंद्रीय विद्यालय संगठन (Kendriya Vidyalaya Sangathan – KVS) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा कर दी है। प्रथम कक्षा (कक्षा 1) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 मार्च 2025 से शुरू कर दिए गए है। जो अभिभावक अपने बच्चों का दाखिला केंद्रीय विद्यालय में करवाना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको केंद्रीय विद्यालय एडमिशन 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की पूरी प्रक्रिया, पात्रता और आवश्यक दस्तावेजों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

KVS Admission 2025 Overview

नामKVS Admission 2025-26
ऑनलाइन आवेदन शुरू7 मार्च 2025 सुबह 10.00 बजे से
आवेदन की अंतिम तिथि21 मार्च 2025 रात 10.00 बजे तक
कक्षा 1 के लिएkvsonlineadmission.kvs.gov.in
बालवाटिका 1 और 3 (जहाँ लागू हो)balvatika.kvs.gov.in
लॉटरी रिजल्ट (कक्षा 1)अप्रैल 2025
आवेदन की प्रक्रिया  ऑनलाइन
केंद्रीय विद्यालय प्रवेश 2025-26 संक्षिप्त जानकारी
  1. बालवाटिका-1 के लिए आयु 3 से 4 वर्ष, बालवाटिका-2 के लिए आयु 4 से 5 वर्ष एवं बालवाटिका-3 के लिए आयु 5 से 6 वर्ष, 31.03.2025 के अनुसार होनी चाहिए। (बालवाटिका-1, 2,3 का मतलब Pre-KG, LKG, UKG)
  2. बालवाटिका-2, 3 (जहाँ ऑनलाइन आवेदन नहीं होना है), कक्षा-II और उससे ऊपर के लिए प्रवेश और पंजीकरण की जानकारी विद्यालय की वेबसाइट पर मिलेगी।
  3. बालवाटिका-2, 3 (जहाँ ऑनलाइन आवेदन नहीं होना है), कक्षा-II और उससे ऊपर, कक्षा XI को छोड़कर, अगर सीट खाली होगी, तो प्रवेश पंजीकरण 2 अप्रैल 2025 सुबह 10 बजे से 11 अप्रैल 2025 शाम 4 बजे तक ऑफलाइन होगा। भरा हुआ फॉर्म संबंधित KV के प्राचार्य कार्यालय में जमा करना होगा।
  4. बालवाटिका-2, 3(जहाँ ऑनलाइन आवेदन नहीं होना है), कक्षा-II और उससे ऊपर की प्रवेश और पंजीकरण जानकारी विद्यालय की वेबसाइट पर मिलेगी।
  5. यदि आवेदन में गलत जानकारी दी गई है, तो प्रवेश रद्द किया जा सकता है।
  6. सरकारी कर्मचारियों, सेना और अन्य योग्य अभिभावकों के बच्चों को प्राथमिकता दी जाती है।
  • बच्चे की न्यूनतम आयु 31 मार्च 2025 तक 6 वर्ष होनी चाहिए।
  • सभी आवेदकों को लॉटरी सिस्टम के तहत प्रवेश दिया जाएगा ।
  • चयनित छात्रों की सूची स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित की जाती है।
  1. अगर सीट खाली होगी, तो प्रवेश मेरिट लिस्ट के आधार पर दिया जाता है।
  2. कक्षा 2 से 8वी में बच्चे की उम्र 31 मार्च तक पिछली कक्षा के लिए निर्धारित उम्र से अधिक होनी चाहिए, इन कक्षाओं के लिए कोई प्रवेश परीक्षा नहीं होती है।
  3. कक्षा 9वी में बच्चे की उम्र 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए, इस कक्षा में मेरिट लिस्ट के आधार पर प्रवेश मिलता है।
  4. कक्षा 10वी और 11वी में अगर छात्र 10वीं पास करने के बाद उसी साल 11वीं में प्रवेश लेता है, तो उम्र की कोई सीमा नहीं होती।
  5. कक्षा 12वी में अगर छात्र ने 11वीं के बाद ब्रेक नहीं लिया है, तो उम्र की कोई सीमा नहीं होती।
  6. कक्षा 10वी और 12वी में प्रवेश के लिए बच्चे की पढ़ाई CBSE मान्यता प्राप्त स्कूल से होनी चाहिए और कक्षा 9वी या 11वी में 55% अंक होने चाहिए.
pm mudra loan yojana 2025
Pm Mudra Loan Yojana 2025
  1. सबसे पहले आप KVS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. ‘Click Here For Registration’ पर क्लिक करे और अगले पेज पर नीचे जाकर ‘Proceed’ पर क्लिक करे।
  3. यहाँ बच्चे का पंजीकरण करे (जैसे नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी)
  4. कैप्चा डालकर ‘Register’ बटन पर क्लिक करे
  5. क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन डिटेल्स स्क्रीन और ईमेल दोनों पर पर आ जाएगी, इसमें से ‘Login id’ नोट कर ले।
  6. लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म में आवश्यक जानकारी भरें (जैसे पता, माता-पिता की जानकारी और विद्यालय प्राथमिकता)
  7. स्कैन किए गए दस्तावेज़, जन्मप्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो JPEG/PDF में अपलोड करें।
  8. ‘Declaration’ पढ़कर बॉक्स में टिक क्लिक करे और ‘Save and Preview’ करे।
  9. Preview’ करने के बाद ‘Submit Application’ बटन पर क्लिक करे।
  10. फॉर्म सबमिट होने के बाद रसीद सुरक्षित रख ले।
  1. बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र (jpeg or pdf 256kb)
  2. मोबाइल नम्बर
  3. ईमेल आईडी
  4. बच्चे का पासपोर्ट साइज फोटो (256kb)
  5. सरकारी प्रमाण पत्र (EWS)
  6. स्थानांतरण विवरण (Transfer details for govt employe)
  7. पता प्रमाण पत्र (राशन कार्ड/बिजली बिल आदि)

केंद्रीय विद्यालय 2025 के फॉर्म कब तक भरे जाएंगे?

केंद्रीय विद्यालय 2025 के फॉर्म 21 मार्च 2025 रात 10.00 बजे तक भरे जाएंगे।

KVS Admission 2025 form कैसे भरे?

1.KVS की आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाएं।
2.‘Click Here For Registration’ पर क्लिक करे और अगले पेज पर नीचे जाकर ,Proceed, पर क्लिक करे।
3.यहाँ बच्चे का पंजीकरण करे (जैसे नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी)
4.कैप्चा डालकर ‘Register’ बटन पर क्लिक करे
5.क्लिक करते ही रजिस्ट्रेशन डिटेल्स स्क्रीन और ईमेल दोनों पर पर आ जाएगी, इसमें से ‘Login id’ नोट कर ले।
6.लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म में आवश्यक जानकारी भरें (जैसे पता, माता-पिता की जानकारी और विद्यालय प्राथमिकता)
7.स्कैन किए गए दस्तावेज़ जन्मप्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो JPEG/PDF में अपलोड करें।
8.‘Declaration’ पढ़कर बॉक्स में टिक क्लिक करे और ‘Save and Preview’ करे।
9.Preview करने के बाद ‘Submit Application’ बटन पर क्लिक करे।
10.फॉर्म सबमिट होने के बाद दी गयी सुरक्षित रसीद रख ले।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
×

Powered by WhatsApp Chat

× Say Hi to join us