Sarkariyojnae

KVS Admission 2025-26 Last Date: आख़री मौका बालवाटिका 1 और 3 के लिए

KVS Admission 2025-26 Last Date

KVS Admission 2025-26 Last Date- केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने वर्ष 2025-26 एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 तक बढ़ा दी है ( जो पहले 21 मार्च 2025 थी)। जिन अभिभावकों ने अभी तक अपने बच्चों का आवेदन नहीं किया है, वे अब नई तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। यह केवल बालवाटिका 1 और 3 के लिए है।

KVS (केन्द्रीय विद्यालय संगठन) भारत सरकार द्वारा संचालित एक शैक्षणिक संस्था है, KVS के स्कूल CBSE बोर्ड से संबद्ध हैं और इनमें शिक्षा का माध्यम हिंदी व अंग्रेजी है। केन्द्रीय विद्यालयों में फीस अन्य प्राइवेट स्कूलों के मुकाबले काफी कम है, जिससे सभी वर्गों के छात्र आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं।

नामKVS Admission 2025-26
विषयरजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि तक बढ़ा दी है (केवल बालवाटिका 1 और 3 के लिए)
आवेदन की अंतिम तिथि24 मार्च 2025 रात 10.00 बजे तक
बालवाटिका 1 और 3 आधिकारिक वेबसाइटbalvatika.kvs.gov.in
लॉटरी रिजल्ट28 मार्च 2025 8.30 AM बजे तक
आवेदन की प्रक्रिया  ऑनलाइन

अगर आप भी अपने बच्चे का दाखिला KV स्कूल में करना चाहते है तो आज ही रजिस्ट्रेशन कर लीजिये हमने आपके लिए ‘Regiatration Process’ आसान कर दिया है

1. सबसे पहले आप ‘KVS’ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ‘Register’ बटन पर क्लिक करे।

2. नए पेज पर ‘New Registration’ पेज खुल कर आ जाएगा इसमें आपको बच्चे की सारी जानकारी भरनी होगी।

3. सारी जानकारी भरकर, कॅप्टचा डालकर सबमिट करे।

4. सबमिट करते ही ‘Login details’ आपके सामने आ जाएंगी।

5. ‘Login details’ डालकर ‘login’ करे।

6. अगले पेज पर ‘Parents Detalis’ भरे।

7. ‘Parents Detail’ भरने के बाद नए पेज पर स्कूल का चयन करके ‘Next’ पर क्लिक करे।

8. इस पेज पर बच्चे का ‘जन्म प्रमाण पत्र’ और ‘फोटो’ अपलोड करे।

9. ‘Declaration’ में बॉक्स में टिक करे और ‘Preview’ करके ‘Submit Application’ पर क्लिक करे

10. फॉर्म सबमिट के बाद ‘Registration Details’ लिख कर रख ले।

FAQs

KVS Admission 2025-26 Last Date क्या है?

केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने वर्ष 2025-26 एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 24 मार्च 2025 तक बढ़ा दी है ( जो पहले 21 मार्च 2025 थी)। यह केवल बालवाटिका 1 और 3 के लिए है।

kvs Admission 2025-26 में किस किस क्लास के लिए डेट बढ़ाई गयी है?

केवल बालवाटिका 1 और 3 के लिए डेट बढ़ाई गयी है।

kvs Admission 2025-26, डेट बढ़ाने का आधिकारिक नोटिफिकेशन

आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लिक करे। click here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
×

Powered by WhatsApp Chat

× Say Hi to join us