Sarkariyojnae

Pan card Apply Online 2024: अब घर बैठे पैन कार्ड बनवाएं। Only in 16 Steps.

Pan Card Apply Online 2024

Pan card Apply Online 2024: आज की भाग दौड़ की ज़िन्दगी में पैन कार्ड बनवाना कितना जरूरी है ये बात तो आप जानते ही है। इसका इस्तेमाल बैंक में खाता खोलने, टैक्स भरने और दूसरे वित्तीय कामों के लिए होता है। अगर आपके पास टाइम नहीं है और पैन कार्ड बनवाना चाहते है तो आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड बनवा सकते हैं। इस लेख में हम आपको पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सरल प्रक्रिया बताएंगे।

PAN CARD का मतलब है Permanent Account Number Card.

पैन कार्ड एक 10 अंकों का  खास पहचान पत्र है, जिसका उपयोग वित्तीय लेन-देन के लिए किया जाता है। इसे हमारा आयकर विभाग जारी करता है। बिना पैनकार्ड के आप, ना ही बैंक खाता खोल सकते हैं, ना ही टैक्स भर सकते हैं, ना ही प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं और ना ही बिजनेस रजिस्टर कर सकते हैं। बिना पैन कार्ड के आप कोई भी वित्तीय काम नहीं कर सकते हैं।

पैन कार्ड बनाने के लिए आपको 107 रुपये का शुल्क देना होगा। आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और UPI के माध्यम से ये पेमेंट कर सकते है

  1. कोई भी भारतीय नागरिक जो TAX देता है, वह पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है।
  2. 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे का भी PAN कार्ड बन सकता है।
  3. अगर कोई अप्रवासी भारत में काम कर रहा है, तो वह भी पैन कार्ड के लिए पात्र है।
  4. कोई भी फर्म, कंपनी, या संगठन जो भारत में व्यापार करता है पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है।
  5. भारत में व्यापार या आय प्राप्त करने वाले विदेशी नागरिक भी PAN कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  1. केवल ‘*’ वाले बॉक्स ही भरे बाकी ऑप्शनल है
  2. ‘Resgistration number’ खाली छोड़ दे
  3. Details of Parents’ सेक्शन में अगर आवेदक, पिता से अलग है तो माँ के नाम के लिए ‘yes’ चयन करे
  4. Source of Income’ नहीं है तो ‘No income’ का चयन करे
  5. Office Address’ नहीं है तो खली छोड़ दे।
  6. Country Code’ में India 91 चयन करे
  7. Representative Assessee’ में ‘No’ का चयन करे (अगर आप 18 साल से नीचे है और पैनकार्ड बना रहे है तो ही ‘yes’ करना होगा)
  8. Proof of Identity, Proof of Address, Proof of Date of Birth इन तीनो के लिए आधार कार्ड से काम हो जाएगा
  • Step 1. सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • Step 2. आपके सामने ऑनलाइन पैन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा, यहाँ आप ‘Apply Online’ पर क्लिक करें।
  • Step 3. अब आप ‘Application Type’ में ‘New pan form 49A’ और ‘Category’ चयन करे।
  • Step 4. मांगी गई सभी जानकारी जैसे Title, Last Name /Surname, First Name, Middle Name, Date of Birth, Email ID, Mobile Number सही-सही भरें और फॉर्म को सबमिट करें।
  • Step 5. फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एक टोकन नंबर मिलेगा, जो आपके ईमेल पर भी आएगा।
  • Step 6. आगे ‘Continue with pan application form’ पर क्लिक करें।
  • Step 7. नए पेज पर ‘Submit Digitally e-kyc e-sign (paperlerss)’ विकल्प चुनें और पूछी गई सभी जानकारी भरकर Next’ पर क्लिक करे।
  • Step 8. दूसरे पेज पर Source of income, Address of Communication, Resident Address, Office Address, Telephone and Email id details, Representative Assessee भरकर ‘Next’ पर क्लिक करे ।
  • Step 9. तीसरे पेज पर ‘AO Code’ डालना होगा, ‘Area Code’ जानने के लिए नीचे ‘For help on AO Code’ पर जाकर ‘India centers’ का चयन करे और ‘State’, ‘city’ डालकर Fetch बटन पर क्लिक करे।
  • Step 10. Fetch बटन पर क्लिक करते ही ‘AO Code’ आ जाएगा आप अपना ‘Area Name’ चयन करे और Next बटन पर क्लिक करे।
  • Step 11.चौथे पेज पर Proof of Identity, Proof of Address, Proof of Date of Birth और सारे दस्तावेज़ अपलोड करके सबमिट करे
  • Step 12. अब आप पैन कार्ड बनाने का शुल्क 107 रूपए का भुगतान करें।
  • Step 13. भुगतान करने के बाद, आधार कार्ड के ‘otp’ के माध्यम से ‘e-kyc’ करे
  • Step 14. e-kyc करने के बाद, ‘Acknowledgement’ (रसीद) के लिए ‘Download pdf’ पर क्लिक करे।
  • Step 15.’Acknowledgement’ (रसीद) ‘Password protected’ होगा उसे खोलने के लिए अपना ‘Date of Birth’ ‘DDMMYYYY’ फॉर्मेट में डाले।
  • अब आपके सामने भरा हुआ पैन कार्ड एप्लीकेशन रसीद नंबर के साथ खुल जाएगा इसे आप सुरक्षित रख ले।
  • Step 16. आपका पैन कार्ड लगभग 10 से 15 दिनों में बनकर आपके पते पर भेज दिया जाएगा।
E-Ration Card Download
E-Ration Card Download
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र (आधार कार्ड से काम हो जाएगा)
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र (आधार कार्ड से काम हो जाएगा)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • Sign Image
  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आपके सामने Track your PAN/TAN Application Status पेज खुल कर आ जाएगा।
  • यहाँ आप Application Type, Acknowledgement Number और captcha डालकर सब्मिट बटन पर क्लिक करे
  • सब्मिट करते ही डिटेल्स आ जाएंगी, अगर आपका पैन कार्ड बन गया है तो डाउनलोड भी कर सकते है।

पैन कार्ड क्या होता है

पैन कार्ड एक 10 अंकों का  खास पहचान पत्र है, जिसका उपयोग वित्तीय लेन-देन के लिए किया जाता है। इसे हमारा आयकर विभाग जारी करता है। बिना पैनकार्ड के आप, ना ही बैंक खाता खोल सकते हैं, ना ही टैक्स भर सकते हैं, ना ही प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं और ना ही बिजनेस रजिस्टर कर सकते हैं। बिना पैन कार्ड के आप कोई भी वित्तीय काम नहीं कर सकते हैं।

पैन कार्ड फॉर्म डाउनलोड pdf.

पैनकार्ड फॉर्म डाउनलोड करने के लिए download pfd पर क्लिक करे

पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें? How to check Status or download pan card

1.सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2.आपके सामने Track your PAN/TAN Application Status पेज खुल कर आ जाएगा।
3.यहाँ आप Application Type, Acknowledgement Number और captcha डालकर सब्मिट बटन पर क्लिक करे
4.सब्मिट करते ही डिटेल्स आ जाएंगी, अगर आपका पैन कार्ड बन गया है तो डाउनलोड भी कर सकते है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
×

Powered by WhatsApp Chat

× Say Hi to join us