किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card yojana): यह योजना 1998 में भारत सरकार द्वारा शुरू की गई थी और इसे नाबार्ड (National Bank for Agriculture and Rural Development) द्वारा तैयार किया था। भारत में कृषि क्षेत्र में कई योजनाएँ चल रही है, इनही में से एक है ‘किसान क्रेडिट कार्ड योजना’, इसे KCC के नाम से भी जाना जाता है । जिस किसान भाई को इस योजना के बारे में नहीं पता उनको हम इस लेक के मध्यम से सारी जानकारी प्रदान करेंगे ताकि किसान भाई इसका पूरा लाभ उठा सकें।
क्या है किसान क्रेडिट कार्ड योजना?
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना एक सरकारी योजना है, जिसका उद्देश्य किसानों को समय पर और आसान शर्तों पर कृषि ऋण (Loan) उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत किसान अपनी खेती से जुड़ी जरूरतों जैसे बीज, खाद, कीटनाशक, सिंचाई, कृषि उपकरण और अन्य खर्चों के लिए काफी कम ब्याज दरों पर ऋण प्राप्त कर सकता हैं।
Kisan Credit Card Yojana का उद्देश्य
- किसानों को आसान किस्तों पर लोन उपलब्ध कराना।
- पशुपालन, मत्स्य पालन, बागवानी जैसे सहयोगी कृषि कार्यों को भी बढ़ावा देना।
- ब्याज सब्सिडी देकर लोन चुकाने वाले किसानों को प्रोत्साहित करना।
नमो ड्रोन दीदी योजना 2025 -ग्रामीण महिलाओ को 1 लाख रूपए कमाने का मौका
किसान क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं व लाभ
- किसान क्रेडिट कार्ड एक रिवॉल्विंग कैश क्रेडिट है।
- सभी पात्र किसानों को RuPay कार्ड दिया जाता है।
- यदि खाते में बैलेंस रहता है तो उस पर सेविंग्स अकाउंट की तरह ब्याज भी मिलता है।
- इस योजना के तहत कोई मार्जिन मनी नहीं ली जाती है।
- इसमें मोरेटोरियम भी लागू नहीं होता है।
- लोन चुकाने की अवधि फसल के अनुसार दी जाती है।
- 2 लाख तक के लोन के लिए कोलेटरल की आवश्यक नहीं होती , अधिकतम 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते है।
- इस योजना के तहत ब्याज में भारी छूट मिलती है, ब्याज़ 1 से 2% ही लगता है, ये अलग-अलग बैंको के अनुसार बदल भी जाता है।
- मृत्यु होने पर 50,000 रूपए और अन्य जोखिमों के बदले 25000 रूपए का बीमा कवर भी प्रदान किया जाता है।
- योजना की अवधि 5 वर्ष होती है। हर साल 10% तक, लोन सीमा में वृद्धि की जाती है।
Open Your Trading & Investment Account With Angel One For Free
कौन-कौन ले सकता है KCC कार्ड?
- किसान भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- भूमि मालिक किसान, किरायेदार किसान, बटाईदार, अनुबंध पर खेती करने वाले किसान, सभी इसके पात्र है ।
- पशुपालक, मत्स्य पालक, बागवानी करने वाले किसान भी पात्र हैं।
READ MORE YOJANA UPDATES:

Kisan Credit Card Yojana के लिए आवेदन कैसे करें
- step1. सबसे पहले आप अपने नजदीकी बैंक शाखा (सरकारी/निजी बैंक) में जाएं।
- step2. वहां से किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करें।
- step3. फॉर्म लेकर पूछी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
- step4. फॉर्म भरने के बाद, दस्तावेज संलग्न करें।
- step5. भरे हुए फॉर्म को बैंक शाखा में जमा करा दे।
- step6. फॉर्म जमा कराने के बाद रसीद प्राप्त करें।
Kisan Credit Card Yojana से जुड़े कुछ प्रमुख बैंक
- भारतीय स्टेट बैंक (SBI)
- बैंक ऑफ बड़ौदा
- पंजाब नेशनल बैंक
- नाबार्ड द्वारा सहायता प्राप्त ग्रामीण बैंकें
- अन्य निजी बैंक
Kisan Credit Card Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- आय प्रमाण पत्र
- फसल पैटर्न (उगाई गई फसलें) रकबे के साथ
- जमीन के दस्तावेज़
- मोबाइल नंबर
- 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
FAQs
किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट कितनी होती है?
पहले 3 लाख थी अब बढ़ाकर 5 लाख रूपए कर दी गई है।
KCC कितने दिनों में बन जाता है?
KCC कार्ड 2 से 3 हफ्तों में बन जाता है।
KCC कार्ड सिर्फ किसानो को ही मिलता है?
जी, हाँ यह कार्ड सिर्फ और सिर्फ किसानो को ही मिलता है।