Sarkariyojnae

Stand Up India Yojana 2024: महिलाओं को व्यवसाय के लिए 10 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का लोन। कैसे करें आवेदन।

Stand Up India Yojana

Stand Up India Yojana भारत सरकार की एक योजना है, जिसके तहत, सरकार अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) एवं महिलाओं को व्यवसाय शुरू करने के लिए 10 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का लोन प्रदान कर रही है। इस लोन का उपयोग वे किसी भी नए उद्यम को शुरू करने के लिए कर सकते हैं, जैसे कि विनिर्माण, सेवाएँ, कृषि से जुड़ी गतिविधियाँ, या व्यापार। यदि यह उद्यम एक कंपनी या समूह द्वारा शुरू किया जाता है, तो उस कंपनी का कम से कम 51% हिस्सा SC/ST या महिला के पास होना चाहिए।

योजना का नामस्टैंड अप इंडिया योजना
विभागवित्त मंत्रालय
कब शुरू हुई                  5 अप्रैल 2016
उद्देश्य                  SC, ST एवं महिलाओं को नए व्यवसाय शुरू करने के लिए ₹10 लाख से ₹1 करोड़ तक का बैंक लोन
लाभार्थी               SC, ST एवं महिलाये
लोन उपलब्ध ₹10 लाख से ₹1 करोड़ तक
आधिकारिक वेबसाइटwww.standupmitra.in
हेल्पलाइन नंबर022-67221526
आवेदन की प्रक्रिया  ऑफलाइन/ऑनलाइन
  • इस योजना के अंतर्गत गरीब अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को ज्यादा मदद है, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सके।
  • अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) एवं महिलाओं को नए व्यवसाय शुरू करने के लिए ₹10 लाख से ₹1 करोड़ तक का बैंक लोन उपलब्ध कराना है।
  • इस योजना के तहत, हर बैंक शाखा से कम से कम एक SC/ST और एक महिला उधारकर्ता को लाभ मिलेगा।
  • इस योजना में ₹10 लाख से ₹1 करोड़ तक का लोन मिल सकता है।
  • इस लोन का उपयोग ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट जैसे कि कृषि-संबंधित या व्यापार क्षेत्र में नया उद्यम स्थापित करने के लिए ही किया जा सकता है।
  • लोन कुल 85% तक हो सकता है, जिसमें टर्म लोन और वर्किंग कैपिटल पूंजी भी शामिल है।
  • अगर उधारकर्ता की खुद की जमा राशि और दूसरी योजनाओं से मिली मदद 15% से ज्यादा होती है, तो इस योजना के तहत 85% तक का लोन नहीं मिलेगा।
  • ब्याज दर बैंक द्वारा तय की गई सबसे कम होगी, लेकिन यह (बेस रेट (MCLR) + 3% + टेन्योर प्रीमियम) से ज्यादा नहीं हो सकती।
  • लोन 7 वर्षों में चुकाना होगा, जिसमें 18 महीने का अधिकतम मोरेटोरियम पीरियड शामिल है।
  • स्टैंड अप इंडिया योजना में 15% मार्जिन मनी की परिकल्पना की गई है, जो योग्य केंद्रीय/राज्य योजनाओं के साथ मिलाकर प्रदान की जा सकती है।
  • आवेदक की उम्र 18 साल से ऊपर होनी चाहिए
  • यह योजना अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) एवं महिलाओं के लिए है।
  • आवेदक को ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट के तहत ही ऋण दिया जाएगा, जैसे कि नए उद्योग, सेवाएं, या कृषि से जुड़े काम।
  • आवेदक किसी भी बैंक में डिफ़ॉल्टर नहीं होना चाहिए।

READ MORE YOJANA UPDATES:

Indira Gandhi Pyari Behna Sukh-Samman Nidhi Yojana
Indira Gandhi Pyari Behna Sukh-Samman Nidhi Yojana

step1. सबसे पहले आप स्टैंड अप इंडिया योजना की आधिकारिक वेबसाइट जाए।
step2. ‘Login’ विकल्प में जाकर ‘Applicant’ पर क्लिक करें।
step3. ‘Login’ पर क्लिक करते ही नई वेबसाइट पर ‘Redirect’ हो जाएगा।
step4. इस वेबसाइट पर आप ‘Stand Up India Loans’ के अंदर ‘Apply Now’ पर क्लिक करें।
step5. क्लिक करते ही ‘New Registration’ फॉर्म खुलेगा।
step6. यहाँ आप ‘New Entreprenur’ पर क्लिक करें।
step7. इसके बाद ‘Name Of Applicant’, ‘Email’, ‘Mobile No.’, भरकर ‘Generate OTP’ पर क्लिक करे।
step8. ‘OTP’ डालकर ‘Verify’ करे।
step9. ‘Verify’ करते ही आपके पास आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
step10. इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरें।
step11. फॉर्म भरने के बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • बिजनेस का स्थाई पता
  • आयकर रिटर्न
  • फोटो पासपोर्ट साइज
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

स्टैंड अप इंडिया योजना के लिये आवश्यक दस्तावेज क्या-क्या चाहिए?

स्टैंड अप इंडिया योजना के लिये आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक, बिजनेस का स्थाई पता, आयकर रिटर्न, फोटो पासपोर्ट साइज, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर चाहिए।

स्टैंड अप इंडिया योजना कब शुरू हुई?

यह योजना 5 अप्रैल 2016 को वित्त मंत्रालय द्वारा शुरू की गई।

Free Silai Machine Yojana
Free Silai Machine Yojana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
×

Powered by WhatsApp Chat

× Say Hi to join us